गोहाना :- सिविल अस्पताल प्रशासन द्वारा शुक्रवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जांच शिविर लगाया गया। आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. चक्रवर्ती शर्मा के नेतृत्व में टीम ने कक्षा 11वीं व 12वीं की 112 छात्राओं का स्वास्थ्य जांचा। इनमें से 75 में खून की जांच की गई, जिनमें से 4 को गंभीर एनीमिया व 39 छात्राओं को अल्प एनीमिया मिला। 14 छात्राओं को दांतों में समस्या, 12 को आई फ्लू, तीन को स्किन एलर्जी व 1 को श्वास की समस्या मिली। इस पर उन्हें दवाई दी गई और दांतों से संबंधित बीमारियों के लिए रेफरल कार्ड भी बनाए। इसके अलावा भारत विकास परिषद की तरफ से ललित गोयल व सुनील कुच्छल ने एनिमिक छात्राओं को गुड़ एवं चने के पैकेट वितरित किए।



