गोहाना :- बुटाना गांव में स्थित रामसर धाम प्राचीन शिव मंदिर में 8 अगस्त को रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। रक्तदान शिविर ग्राम पंचायत द्वारा लगाया जाएगा। शिविर में ब्लड बैंक दिल्ली की टीम रक्त संकलन करेगी। प्रधान सतपाल ने बताया कि रक्तदान शिविर मंदिर के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में लगाया जा रहा है। इस दौरान मंदिर में भंडारा भी लगाया जाएगा। स्वस्थ युवक शिविर में सुबह साढे नौ बजे से दोपहर बाद तीन तक रक्तदान कर सकेंगे। उन्होंने ग्रामीणों को रक्तदान करने का महत्व भी समझाया।



