गोहाना :- कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक और इंदूराज नरवाल ने गुरुवार को खानपुर कलां स्थित बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां पहुंचे। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विधायकों का कहना है कि इस दौरान इमरजेंसी में डॉक्टर नहीं मिले। मरीजों के एक्सरे भी नहीं हो रहे थे। उनका आरोप है कि मेडिकल कॉलेज में कर्मचारियों का व्यवहार भी उचित नहीं है। वे मेडिकल कॉलेज में आला अधिकारियों से मिले। विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि खानपुर कलां गांव के मुख्य रोड की हालत भी जर्जर हो चुकी है। रोड पर दो फीट तक गहरे गड्ढे हो चुके हैं।
गड्ढों में बरसात का पानी भरा हुआ है। इस रोड से मेडिकल कॉलेज और महिला विवि में छात्राओं का आना-जाना होता है। जर्जर राड के कारण उन्हें आने-जाने में काफी परेशानी होती है। विधायक ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से रोड की मरम्मत करवाने को कहा।



