गोहाना :- जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 226 विद्यार्थियों ने आंखों की जांच करवाई। डॉ. ललित और सहायक दीपक ने विद्यार्थियों की आंखों की जांच की। उन्होंने विद्यार्थियों को आंखों की देखभाल के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बरसात के चलते आंखों की बीमारियां फैल रही हैं। आंखों की बीमारियों से बचने के लिए विशेष सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तहसीलदार विकास कुमार, डॉ. संयम जैन, स्कूल समिति के प्रधान पंकज जैन, वीरेंद्र जैन, प्राचार्य कृष्ण लाल दुरेजा, संजय जैन, राकेश जैन, प्रवीण जैन, प्राचार्य सुशील बंसल, ममता अग्रवाल, सुनील पन्नू, सोमा रानी आदि उपस्थित रहे।



