
कैथल के ढांड क्षेत्र में महिला के पति की नशे की हालत में आपत्तिजनक वीडियो बना ब्लैकमेल कर आधा एकड़ जमीन नाम करवाने का मामला सामने आया है। इस मामले में जब महिला व उसके पति ने जमीन के रुपए मांगे तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी आधा एकड़ जमीन गांव माजरा रोड़ान में सड़क के ऊपर है, जो उसके बेटे के नाम है और वह बेटा नाबालिग है। 45 दिन पहले उसके पति के साथ उनके दोस्त मेवा राम माजरा रोड़ान, विरेंद्र सिंह अमुपुर व उम्र सिंह आए थे। जब वे सब घर के अंदर बैठे थे और वह रसोई में थी तो मेवा सिंह ने उसको आवाज लगाकर बुलाया और कहा आपको कुछ दिखाना है।
वीडियो डिलीट कराने के बदले जमीन नाम कराने की मांग
जब वह उसके पास गई तो मेवा सिंह ने मोबाइल में एक वीडियो दिखाई, इसमें उसका पति नशे की हालात में आपत्तिजनक स्थिति में था। मेवा सिंह, उसके साथ आए विरेंद्र व उम्र सिंह ने उसे व उसके पति को धमकाने के बाद कहा कि इस वह जमीन मेवा सिंह के नाम करवा दें तो वे वीडियो फोन से डिलीट कर देगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे इसे वायरल कर देंगे। धमकी देने के बाद तीनों वहां से चले गए।
4 जुलाई को मेवा सिंह ने अपने दोस्त विरेंद्र सिंह, उम्र सिंह व बजीदा रोड़ान निवासी राजेंद्र सिंह ने मिलकर उस पर उस वीडियो का दबाव डालकर गांव माजरा रोड़ान वाली जमीन का इकरारनामा 47 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से करवा लिया। बाद में धमकी भी दी।