गोहाना :- बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में अब मरीजों को अपने बीपी व शरीर की अन्य जांच के लिए घंटों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्हें अस्पताल परिसर में ओपीडी कार्ड बनने के बाद कैमरे में स्कैन होते ही 17 सेकेंड में ही बीपी समेत शरीर की 15 तरह की जांच की स्लिप मिलेगी। इसके लिए महिला मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने अस्पताल परिसर में ईएमआर गेट ट्रायल के तौर पर चालू किया है। इसका लाभ न केवल मरीजों को मिलेगा, बल्कि चिकित्सकों को भी उनका इलाज शुरू करने में आसानी होगी।
बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में 8 विभागों की ओपीडी संचालित हैं। इसके चलते अस्पताल में हर रोज 2000 से अधिक मरीजों की ओपीडी होती हैं। ओपीडी में मरीजों का इलाज शुरू करने से पहले चिकित्सक मरीजों के बीपी जांचने के साथ ही उन्हें शरीर की अन्य जांच कराने की भी सलाह देते हैं। इस प्रक्रिया में लंबा समय लगने के कारण मरीजों को परेशानी उठानी पड़ती है। इसी के मद्देनजर महिला मेडिकल कॉलेज ने अस्पताल परिसर में ईएमआर गेट शुरू करने का निर्णय लिया है, जिससे मरीजों को समय पर इलाज की सुविधा और चिकित्सकों को बार-बार जांच करने से निजात मिलेगी।
दो विभागों के मरीजों के लिए ट्रायल के तौर पर लगाया गया : डॉ. धीरज ^मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल परिसर में ईएमआर गेट चालू किया गया है। इसके माध्यम से बहुत ही कम समय में मरीजों के शरीर की विभिन्न जांच होंगी। फिलहाल यह दो विभागों के मरीजों के लिए ट्रायल के तौर पर लगाया गया है। ट्रायल सफल होते ही इसे हर विभाग में चालू कर देंगे। डॉ. धीरज परिहार, चिकित्सा अधीक्षक, बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां ।



