CrimeState

महम में बदमाशों ने करी अंधाधुंध फायरिंग ; बैंक्वेट हॉल के सामने चलाई गोलियां ; युवक को मारने आए थे, कमरे में छिपकर जान बचाई

रोहतक जिले के महम एरिया में उस वक्त सनसनी मच गई, जब क्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज गूंज उठी। दरअसल, महम के गिरोतरा बैंक्वेट हॉल के सामने बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से बड़ी आसानी से फरार भी हो गए।

गनीमत रही कि इस फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी। बदमाशों ने मास्टर मौजी राम के घर पर फायर किए। मौजीराम के बेटे गौरव ने कमरे का दरवाजा बंद कर खुद को किसी तरह बचाया।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

बदमाशों का टारगेट भी गौरव ही बताया जा रहा है। वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही महम थाना प्रभारी, डीएसपी समेत तमाम पुलिस दलबल मौके पर पहुंचा। जहां पीड़ित के बयान लेकर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

5 टीमें जांच में जुटी, पुरानी रंजिश खंगाल रही पुलिस
मामले की गंभीरता को देखते हुए रोहतक एसपी के आदेशानुसार महम एएसपी ने वारदात की गुत्थी को जल्द सुलझाने और बदमाशों को पकड़ने के लिए 5 टीमों का गठन किया है। जिसमें तीनों सीआईए यूनिट, महम थाना के साथ-साथ साइबर एक्सपर्ट टीम को लगाया है। वहीं, पुलिस पीड़ित से उनकी रंजिश और कहासुनी के बारे में जानने में जुटी हुई है। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस आगे कदम उठाएगी।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button