Breaking NewsNCR

दिल्ली रिंग रोड से एयरपोर्ट पहुंचने में सिर्फ 15 से 20 मिनट का लगेगा समय ; गुरुग्राम पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले : 6 महीने में जाम से निजात दिलाएंगे, पानीपत से शुरू होगी तीसरी रिंग रोड

हरियाणा के गुरुग्राम पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोगों से बड़ा प्रॉमिस किया। उन्होंने कहा कि जल्दी ही आप लोगों को जाम से निजात दिलाएंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली का रिंग रोड अर्बन एक्सटेंशन रोड प्रोजेक्ट (UER-2) पानीपत से शुरू हो रहा है। इसके चालू होने से एयरपोर्ट पहुंचने में सिर्फ 15 से 20 मिनट का समय लगेगा।

गुरुग्राम में भारत अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र के शिलान्यास महोत्सव में पहुंचे गडकरी ने दावा किया कि 6 महीने के अंदर यहां के लोगों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिल जाएगी। द्वारका एक्सप्रेस-वे का काम भी पूरा हो रहा है। उसके बाद सीधे सोहना तक निकला जा सकेगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली से जयपुर अब 2 घंटे में पहुंचा जा सकता है। दिल्ली में जो कूड़े के ढेर थे, उसका भी सरकार ने सड़क बनाने में इस्तेमाल किया है। सरकार ने 30 लाख टन कचरा सड़क बनाने में डाला है।

दिल्ली में भीड़भाड़ कम करने की योजना के तहत केंद्र सरकार ने 7,716 करोड़ रुपये से अर्बन एक्सटेंशन रोड प्रोजेक्ट (UER-2) बनाया है। इसका काम इसी साल पूरा हो जाने की उम्मीद है।

दिल्ली की इस तीसरी रिंग रोड को 5 चरण में बनाने का प्रस्ताव है। अर्बन एक्सटेंशन रोड प्रोजेक्ट (UER-2) से चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू-कश्मीर की ओर आने और गुड़गांव से जाने वाले लोगों को एक अल्टरनेट रूट मिलेगा। यह रोड द्वारका में प्रस्तावित आईआईसीसी से भी जुड़ेगा।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

व्यक्ति कभी भी धर्मनिरपेक्ष नहीं होता
गडकरी ने धर्मनिरपेक्षता पर बोलते हुए कहा कि इसे समझना जरूरी है। व्यक्ति कभी भी धर्मनिरपेक्ष नहीं हो सकता, शासन को धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए।

उन्होंने सेक्युलर शब्द पर कहा कि इसका अर्थ भी सर्वधर्म सम्भाव है। धर्म का संबंध कर्तव्य के साथ होता है। हिंदुत्व का अर्थ जीवन पद्धति है। हमारा इतिहास, संस्कृति हमें विरासत से मिली हैं। रामायण, महाभारत और साधु-संतों के मार्गदर्शन से मिली है।

ये मेहमान भी रहे उपस्थित
नितिन गडकरी गुरुग्राम में बनने वाले भारत अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र के शिलान्यास अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय संस्कृति महोत्सव के अंतिम दिन के पहले सत्र को संबोधित कर रहे थे।

उनके साथ महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मेघालय के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, केंद्र के संरक्षक लक्ष्मी नारायण भाला, केंद्र के मुख्य संयोजक अमित जैन सहित अनेक गणमान्य लोग भी मंच पर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में पत्रकारों और साहित्यकारों को सम्मानित किया गया और तीसरे सत्र में कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button