Breaking NewsNCRPolitics

हरियाणा कांग्रेस MLA छोकर पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस ; बेटे समेत MLA अंडरग्राउंड, मोबाइल बंद; ED ने करी थी रेड, 4 गाड़ियां, प्रोपर्टी ऑफिस किये सीज

हरियाणा में पानीपत के समालखा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। गुरुग्राम में इनकी माहिरा होम्स प्रोजेक्ट की समस्त प्रॉपर्टी और ऑफिस को ED ने सीज किया गया है। इसके अलावा 2 फॉर्च्यूनर, एक मर्सिडीज़ G वैगन और एक मर्सिडीज़ क्लासिक यानी कुल 4 गाड़ियां, 14.5 लाख कैश और साढ़े 4 लाख की ज्वेलरी भी जब्त की गई थी

ईडी की रेड की सूचना के बाद विधायक धर्म सिंह छौक्कर और उनका बेटा सिकंदर अंडरग्राउंड हो गए हैं। दोनों के मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ है। इधर विधायक के समर्थकों में ईडी की कार्रवाई से रोष है। विधायक छौक्कर को हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा का करीबी माना जाता है।

विधायक पर कार्रवाई के बारे में ED का बयान…
विधायक पर रेड खत्म होने के बाद ED ने कहा-” 25 जुलाई को ED ने समालखा, गुरुग्राम और दिल्ली में M/s साई आईना फॉर्म्स प्राइवेट लिमिटेड(अब माहिरा इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड) और माहिरा ग्रुप की दूसरी कंपनियों में 11 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इन कंपनियों के मालिक और नियंत्रण समालखा विधायक धर्म सिंह छौक्कर और उनकी कंपनी के पास है।

विधायक पर कार्रवाई को लेकर जांच एजेंसी के ट्वीट…

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

3 दिन 3 लोकेशन पर चली थी रेड
ईडी ने मंगलवार को विधायक धर्म सिंह छौक्कर के गुरुग्राम, दिल्ली और पानीपत के समालखा स्थित आवास पर रेड की थी। यह रेड 3 दिन तक चली थी। इसमें ईडी को काफी सबूत मिले थे। हालांकि समालखा स्थित मकान पर ईडी को कुछ हाथ नहीं लगा था, लेकिन गुरुग्राम स्थित कोठी पर कई गाड़ियों को जब्त कर लिया था।

यहां से शुरू हुआ विवाद
ED सूत्रों के मुताबिक विधायक से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग का विवाद गुरुग्राम पुलिस की तरफ से दर्ज FIR के बाद शुरू हुआ। जिसमें गुरुग्राम पुलिस ने साई आइना फर्म्स प्राइवेट लिमिटेड को धोखाधड़ी का आरोपी बनाया था। इस केस में कहा गया कि इस फर्म ने 1,497 लोगों से घर के बदले 360 करोड़ रुपए ले लिए। इन लोगों को दिल्ली के नजदीक गुरुग्राम के सेक्टर 68 में घर बनाकर देने का भरोसा दिया गया। हालांकि उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया।

ED का आरोप- विधायक, उनके बेटे जांच में शामिल नहीं हो रहे
ED के मुताबिक इस पूरे सर्च ऑपरेशन के दौरान विधायक धर्म सिंह छौक्कर, उनके बेटे सिकंदर और विकास के अलावा कंपनियों के महत्वपूर्ण कर्मचारी गैरहाजिर रहे। यही नहीं, ये लोग अभी तक ED की जांच में भी शामिल नहीं हुए।

 

 

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button