गोहाना :- संगठनों ने रविवार को अलग-अलग जगहों पर पौधरोपण अभियान चलाया और लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। पतंजलि योग समिति ने बरोदा रोड स्थित मलिक भवन व एफसीआई के गोदाम परिसर 205 पौधे लगाए। सदस्यों ने इसके संरक्षण का भी संकल्प लिया। इस मौके पर कुलदीप दूहन, रविंद्र मलिक, सुभाष सहरावत, पंकज जैन, विजय चौहान, आजाद सिंह डांगी, सूबेदार सत्यवीर सिंह, रमेश देहराज, मनीष कुमार, दीपक, सफाई कर्मचारी मनीष आदि मौजूद रहे।
खंदराई गांव में ग्राम सुधार समिति ने सफीदों रोड पर सरपंच जयसिंह ठेकेदार के साथ सप्त करनि, अशोक, कदम, बरगद, फुलकारी व अर्जुन के पौधे रोपे और उन्हें ट्री-गार्ड से भी संरक्षित किया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष जगमहेंद्र सिंह, अमित सहरावत, कुलदीप कुमार, बिजेंद्र सिंह, अनिल कुमार, साहिल, हिमांशु, जगबीर सहरावत, महेंद्र सिंह, राज सिंह आदि मौजूद रहे।



