पानीपत के MP, SP, DC, ADC और SDM ने छोरा मैँ हरियाणा का गाने पर किया डाँस ; SDM ने कब्बडी में MP को हराया
हरियाणा के पानीपत शहर में रविवार को राहगीरी का फिर से आगाज हुआ। हालांकि जिले के विभिन्न गांवों में पिछले दिनों से राहगीरी हो रही है, लेकिन शहर में यह लंबे समय के बाद पहली राहगीरी थी। सेक्टर-25 में आयोजित राहगीरी का माहौल तब और बन गया, जब स्टेज पर नेता और अधिकारियों ने आम लोगों की तरह डांस किया।
MP, SP, DC, ADC, SDM समेत सभी बड़े चेहरों ने राहगीरी का खूब लुफ्त उठाया। इन सभी ने डांस करते हुए राहगीरी में आए लोगों की झिझक तोड़ी, जो नाचना चाहते थे, लेकिन शर्म की वजह दूर खड़े थे। जैसे ही इन्होंने अपनी मस्ती में नाचना शुरू किया, वहां खड़े शहरवासी भी राहगीरी की मस्ती में खो गए।
राहगीरी में पौधा रोपण, स्वच्छता, स्वास्थ्य जैसी मुहिम से लोगों को जोड़ने का प्रयास किया गया। साथ ही उन्हें ऐसा करने के लिए प्रेरित भी किया गया।
हरियाणवी गाने पर गोविंदा स्टाइल में नाचे सभी
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपने कई संबोधन में कह चुके कि डांस वही है, जो दिल से निकले। गाने के हर बोल पर हम अपने स्टाइल में नाचे और वह नाच सभी को पसंद आए। कुछ इसी स्टाइल में स्टेज पर उस वक्त धूम मच गई, जब DJ पर हरियाणवी गाना छौरा मैं हरियाणा का बजा।
यह गाना बजते ही सांसद संजय भाटिया, SP अजीत सिंह शेखावत, DC वीरेंद्र कुमार दहिया, ADC वीना हुड्डा खोल कर नाचीं। हालांकि कुछ समय बाद अधिकारी नाचते हुए रुक गए थे, लेकिन सांसद इस गाने पर थिरकने से खुद को नहीं रोक पाए।
SDM ने खींची सांसद की टांग
राहगीरी के दौरान अनेक तरह के रंगारंग कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें कबड्डी का खेल भी खेला गया। इस खेल में सांसद बनाम अधिकारी का मैच हुआ। मैच के दौरान सांसद संजय भाटिया काफी देर से सभी प्रतिद्वंदियों को चकमा दिए हुए थे, लेकिन इसी बीच SDM वीरेंद्र ढुल ने मौका लगते ही फिसल कर सांसद की टांग पकड़ ली और अपनी ओर खींच लिया। इसके बाद टीम के बाकी सभी अधिकारियों ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया और वहीं पर अपनी ओर खींचते हुए मैच जीत लिया।