रोहतक के DC और SP ने बहाया पसीना ; ओपन जिम में हैमर से किये वार ; बैडमिंटन भी खेला ; राहगीर. में थिरके शहरवासी
रोहतक में रविवार को आयोजित राहगीरी कार्यक्रम के दौरान DC अजय कुमार व SP हिमांशु गर्ग बैडमिंटन खेलने के लिए मैदान में उतरे। उन्होंने बैडमिंटन के साथ ओपन जिम में हैमर से वार कर पसीना बहाया। जिसकी सभी लोगों ने सराहना भी की। इस दौरान बच्चे ही नहीं शहरवासी भी हरियाणवी गानों की धुन पर थिरकते नजर आए। साथ ही तनाव से मुक्ति के लिए राहगीर के महत्व के बारे में बताया।
राहगीरी कार्यक्रम सरकार द्वारा तनाव मुक्ति के उद्देश्य से शुरू किया गया था, लेकिन पिछले काफी समय से राहगीर के कार्यक्रम बंद थे। अब रविवार से फिर शुरू हो गए हैं। नई शुरुआत के साथ रविवार को सोनीपत रोड स्थित पंडित श्रीराम रंगशाला के सामने राहगीरी का आयोजन किया गया। जिसमें DC, SP व अन्य अधिकारियों के अलावा बच्चे व शहरवासी भी शामिल हुए।
मनोरंजन कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित
राहगीरी में डांस, गायन, कविता आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिन्होंने लोगों के मन को मोहा। इसके अलावा पेंटिंग प्रतियोगिता, फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर, ओपन जिम, रस्सा-कस्सी, साइकिलिंग, स्केटिंग, बैडमिंटन, हैंडबॉल, खो-खो आदि खेलों का आयोजन किया।