खरखोदा के व्यापारी के साथ 48 लाख रुपए की धोखाधड़ी ;चावल का सौदा कर दिल्ली के दलाल ने खाते में डलवाए रूपऐ
हरियाणा के सोनीपत में एक व्यापारी के साथ 48 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सोने आया है। दिल्ली के नया बाजार में चावल की दलाली करने वाले व्यक्ति ने व्यापारी से 48 लाख रुपए खाते में ट्रांसफर करवा लिए, लेकिन इसके बाद चावल नहीं भेजा। पुलिस ने दलाल के खिलाफ धारा 406 व 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है। अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
खरखौदा के वार्ड 4 निवासी व्यापारी अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके पिता के नाम से खरखौदा मेन बाजार में उनकी एक फर्म है गर्ग एंटरप्राइज के नाम पर है। इस फर्म को वह ऑपरेट करता है और फर्म में पूरा लेन देन भी वही करता है। उसने बताया कि फर्म का अकाउंट यश बैंक में है।
अनिल गर्ग ने बताया कि 5 मई को दोपहर करीब 2 बजे मेरे उसके पास यशपाल जैन निवासी बहादुरगढ़ का फोन आया। यशपाल नया बाजार दिल्ली में चावल कि दलाली का काम करता है। दोनों के बीच में चावल के लेन देन का सौदा तय हो गया। यशपाल ने उसे वाट्सऐप पर अपना यूको बैंक का अकाउंट नंबर भेजा। इसके बाद उसने तय सौदे के अनुसार उसके बैंक खाते में 48 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।
व्यापारी ने बताया कि इसके बाद उसे चावल नहीं मिला। बार बार बोलने के बाद भी यशपाल ने न तो चावल दिलाया और न ही रुपए वापस किए। उसने ट्रेड एक्सपर्ट के खाते का एक चेक 48 लाख रुपए का ला कर दिया। व्यापारी ने पुलिस को बताया कि यशपाल ने अलग अलग बातें बोल कर उसके साथ धोखाधड़ी की है।
थाना खरखौदा के जांच अधिकारी ASI वीरपाल ने बताया कि बहादुरगढ़ निवासी चावल दलाल यशपाल के खिलाफ धारा 406/420 IPC के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठेगा।