गोहाना :- बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज में शनिवार को शिशु रोग विभाग और आईएपी रोहतक के संयुक्त तत्वावधान में विश्व ओआरएस दिवस मनाया गया। इस दौरान एमडी व एमबीबीएस की छात्राओं ने रंगोली और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर प्रतिभा दिखाई और आमजन को बेहतर स्वास्थ्य का संदेश दिया। इन प्रतियोगिताओं का अवलोकन करते हुए मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. राजीव महेंद्रू ने छात्राओं को सम्मानित किया। डॉ. राजीव महेंद्रू ने कहा कि 2023 का विश्व ओआरएस दिवस का थीम ओ से ओनली, आर से रेशनल और एस से सॉल्यूशन फॉर डायरिया है। वहीं शिशु रोग विभाग के एचओडी डॉ. मनोज रावल ने कहा कि दस्त लगने पर पानी की कमी न होने देने के लिए ओआरएस का घोल जरूर पीएं। इस मौके पर डॉ. सुनीता सिवाच, डॉ. उमा गर्ग, डॉ. सुनील यादव, डॉ. एसके झा, डॉ. सोनिका लांबा आदि मौजूद रहे।



