गोहाना :-लायंस क्लब की गोहाना टीम ने शनिवार को एसीपी नरेंद्र खटाना से हाथ मिलाया। इसके बाद एसीपी नरेंद्र खटाना अपनी पुलिस टीम व लायंस क्लब के सदस्यों के साथ सामुदायिक पुलिसिंग को समृद्ध करने के लिए साइकिल लेकर सुबह की सैर पर निकले। इस दौरान उन्होंने पुलिस व लायंस क्लब की टीम के साथ शहर में सैर करते हुए उन्होंने आमजन को भाईचारे का संदेश दिया और पुलिस का सहयोग करने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष संदीप कालरा, सचिव सतीश जांगड़ा, निदेशक राजेश भाटिया, राजकुमार हंस, हन्नी चिंदा व रवि मान शामिल रहे।



