गोहाना :- शनिवार को वेलकम फाउंडेशन द्वारा बरोदा रोड के रेलवे फाटक के समीप रक्तदान शिविर लगाया गया। यह रक्तदान शिविर शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस पर लगाया गया। उन्हें 56 नागरिकों ने रक्तदान
किया। रक्तदान शिविर का संयोजन इंद्रजीत गोयल ने किया। मार्गदर्शन वेलकम फाउंडेशन के संस्थापक के.सी. शर्मा का रहा। फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह 120वां रक्तदान शिविर था। इस शिविर के मुख्य अतिथि एक निजी स्कूल के प्रबंधक उद्यम सिंह थे तथा विशिष्ट अतिथि देवी नगर स्थित श्रीकृष्ण आदर्श गौशाला के महासचिव राम कुमार गर्ग थे। रक्तदान शिविर के प्रभारी जितेंद्र शर्मा रहे।
इस शिविर में 3 पुलिस कर्मचारियों-विनय कुमार,
विकास कुमार और सुरेंद्र सिंह ने भी रक्तदान किया। मुख्य रक्तदाता दीपेश, मनजीत, साहिल, वीरेंद्र, सुमित, प्रिया, राहुल, जयदीप, वीनेश, सोमपाल और सुरेंद्रपाल रहे।
शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग जयवीर कौशिक, विनोद भारद्वाज, ज्ञानेंद्र रोहिल्ला, मनजीत भारद्वाजऔर रामपाल दहिया का रहा।



