77 वें गणतंत्र दिवस पर संगीता कत्याल ने सभी छात्र व छात्राओं को नोटबुक बांट कर मनाया गणतंत्र दिवस


गोहाना, 26 जनवरी : गोहाना के गांव हसनगढ़ में गोहाना के वरिष्ठ समाजसेवी श्री विजय कत्याल की धर्मपत्नी व पुर्व प्रिंसिपल इंचार्ज जूनियर विंग श्री संगीता कत्याल जी लगातार तीन वर्षों से स्कूलों में पहुंचकर छात्रों की मदद कर रहीं हैं आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर हसनगढ़ स्कूल में पहुंची हजारों छात्र व छात्राओं को नोटबुक, स्कूल से संबंधित सामान वितरित किया व लड्डू बांटकर गणतंत्र दिवस की खुशी बनाई इस मौके पर गांव हसनगढ़ के प्रिंसिपल व सरपंच सुरेश ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया व गांव से सैकड़ों गणमान्य लोग व महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस दौरान मौके पर संगीता कत्याल ने गरीब व जरूरतमंद बच्चों को स्कूल ड्रेस व जों भी सम्मान चाहिए व हमसे किसी भी समय मिल सकता है इस प्रकार की घोषणा की व महिलाओं के साथ डोल बाजें पर नाच कर गणतंत्र दिवस मनाया |
इस मौके पर सरपंच सुरेश के साथ सभी पंचायत के मैंबर और ग्रामीण आदि मौजूद रहे



