77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह गोहाना में गरिमामय ढंग से हुआ सम्पन्न


गोहाना, 26 जनवरी : आज 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद मदन लाल धींगरा स्टेडियम, गोहाना में भव्य एवं गरिमामय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद गोहाना की चेयरपर्सन श्रीमती रजनी विरमानी जी कार्यक्रम में शामिल हुईं और देशभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण का साक्षी बनीं।
समारोह में सोनीपत से विधायक श्री निखिल मदान जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों द्वारा अनुशासित परेड से हुई, वहीं संस्कृति स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से भरपूर सांस्कृतिक नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।
इसके उपरांत राष्ट्र के लिए बलिदान देने वाले शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। यह क्षण भावनात्मक होने के साथ-साथ देश के प्रति कर्तव्य और सम्मान की भावना को और मजबूत करने वाला रहा।
इस अवसर पर पंजाबी महासभा के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत विरमानी, एसडीएम गोहाना श्रीमती अंजलि, डीसीपी श्रीमती भारती डाबस, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री बिजेंद्र मलिक सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
चेयरपर्सन श्रीमती रजनी विरमानी जी ने कहा कि “गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों, लोकतंत्र की मजबूती और शहीदों के बलिदान को स्मरण करने का अवसर देता है। देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ और पूरे वातावरण में देशभक्ति की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।



