गोहाना :- भागराम ट्रस्ट लगातार दो दिन आपात रक्तदान शिविर लगाएगा। अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा करेंगी तथा संयोजन सुरेंद्र विश्वास का रहेगा रविवार को रक्तदान शिविर अंबेडकर चौक में लगेगा। इस शिविर में रक्त के संकलन के लिए रोहतक के
पी.जी.आई. अस्पताल के रक्त बैंक की टीम आएगी।
दूसरा शिविर सोमवार को भगवान परशुराम चौक में लगेगा। इस शिविर में सोनीपत के रोटरी ब्लड बैंक की टीम आएगी। दोनों रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक चलेंगे।



