जींद जिले के नरवाना में विधवा महिला के साथ उसके ससुर ने ही शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला और ऐसा नहीं करने पर उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई।
एक कॉलोनी वासी महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति की करीब एक साल पहले मौत हो गई थी। वह अपने बच्चों के साथ ससुराल में ही रह रही है। उसके ससुर बसाऊ राम ने उस पर गंदी नजर रखनी शुरू कर दी और उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। उसने ससुर की इस हरकत का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और उसे जान से मारने की धमकी दी गई।
महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर शारीरिक संबंध के लिए दबाव बनाने, छेड़खानी करने, मारपीट करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।