Breaking NewsGohanaPoliticsबीजेपी
पवन शर्मा को बनाया गया जिला भाजपा गोहाना पंचायती राज प्रकोष्ठ का संयोजक

गोहाना, 8 दिसंबर : सोमवार को जिला गोहाना भाजपा के अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बङौली से विचार विमर्श के बाद मोई हुड्डा निवासी आढ़ती पवन शर्मा को भाजपा गोहाना पंचायती राज प्रकोष्ठ का जिला संयोजक बनाया है। इस नियुक्ति पर पवन शर्मा ने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बङौली, जिला गोहाना अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक एवं शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया और ईमानदारी व मेहनत से काम करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला महामंत्री महेंद्र चिड़ाना एवं जितेन्द्र शर्मा, मुकेश रोहिल्ला उपस्थित रहे।



