गोहाना :- कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में गोहाना बार एसोसिएशन न्यायिक परिसर में शनिवार को रक्तदान शिविर लगाएगी। इस रक्तदान शिविर की अध्यक्षता गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह करेंगे तथा मुख्य अतिथि हाई कोर्ट के न्यायाधीश राजबीर सहरावत होंगे। रक्त के संकलन के लिए महिला मेडिकल कॉलेज के रक्त बैंक की टीम आएगी।



