गोहाना. :-रक्तदान-नेत्रदान- देहदान के लिए समर्पित संस्था आहुति द्वारा शुक्रवार को शहर के दीनबंधु चौ.छोटू राम चौक पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में तीन महिलाओं समेत कुल 129 नागरिकों ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि गोहाना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप चहल थे। उनके साथ रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए सतपाल सिंह, हरि प्रकाश गुप्ता, ओम प्रकाश जैन और जवाहर धमीजा भी पहुंचे। रक्तदान शिविर की अध्यक्षता आहुति के अध्यक्ष बंटी हंस ने की। परियोजना निदेशक शिलेंद्र कलूचा और राकेश गंगाणा थे। मार्गदर्शन सन्नी निरंकारी, संजय मेहंदीरत्ता, गुलशन बजाज, राहुल गोयल और मनोज दुरेजा का रहा।
तीन महिला रक्तदाता रितु, तनु और मनीषा रहे। अनिकेत ने अपने भाई मोहित के साथ रक्तदान किया। स्टार रक्तदाता श्याम सुंदर जिंदल ने 129वीं बार, राजेश बुद्धिराजा ने 77वीं बार, अरुण सैनी ने 52वीं बार, सुरेश परुथी ने 38वीं बार, अशोक गोयल ने 39वीं बार, संदीप अरोड़ा ने 16वीं तो पवन कुमार ने 13वीं बार रक्तदान किया।हरियाणा पुलिस के कर्मचारी युद्धवीर सिंह ने 14वीं बार रक्तदान किया। शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग बंटी निरंकारी, लोकेश तनेजा और तरुण तनेजा का रहा।



