पानीपत में कैंटर ने बाइक को मारी टक्कर ; गर्दन की हड्डी टूटने से मौत ; सफीदों से गन्नौर पत्नी को लेने जा रहा था
हरियाणा के पानीपत शहर में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार कैंटर चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक जमीन पर गिर गया और उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई। हादसे के बाद मौके पर जुटी राहगीरों की भीड़ ने पुलिस को फोन किया।
आनन-फानन में एम्बुलेंस की मदद से उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है। मामले की सूचना पर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
2 साल पहले हुई थी शादी
मिली जानकारी के अनुसार जींद के सफीदों के गांव खेड़ी कुमावत का रहने वाला बिट्टू (26) सोनीपत के गन्नौर उपमंडल के गांव धतोली में अपनी ससुराल जा रहा था। दरअसल, बिट्टू 2 माह पहले ही पिता बना था। डिलीवरी के सवा माह बाद उसकी पत्नी ज्योति रस्मों के अनुसार घर पर गई थी।
जिसे लेने के लिए बिट़्टू बाइक पर सवार होकर जा रहा था। जब वह पानीपत में GT रोड पर पुलिस लाइन के समीप पहुंचा, तो यहां पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर चालक ने उसकी बाइक को साइड मार दी। जिससे वह नीचे गिर गया और उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई। जिससे उसकी मौत हो गई।