हरियाणा के जींद जिले के सफीदों क्षेत्र में महिला के साथ हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर लगवाने के नाम पर 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत पर बहादुरगढ़ के दंपती के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में सफीदों क्षेत्र के गांव अंटा निवासी राममेहर की पत्नी सुदेश ने बताया कि बहादुरगढ़ निवासी प्रेमचंद और उसकी पत्नी कविता साल 2018 से 2022 तक उनके मकान में किराए पर रहते थे, इस कारण उनके साथ जान-पहचान थी। वे बताते थे कि उनकी बड़े राजनीतिक लोगों के साथ उनकी जान पहचान है और वह उसे सरकारी नौकरी पर लगवा सकते हैं। इसके लिए पैसे देने पड़ेंगे।
उसने विश्वास कर उसकी ननद पानीपत के कुटानी गांव निवासी जसवंती से बात की और अपने रिश्तेदार सुमित को हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर लगवाने के लिए बात की। 20 लाख रुपए में सौदा तय हुआ और उन्होंने सुमित को नौकरी पर लगवाने के नाम पर 20 लाख रुपए प्रेमचंद और उसकी पत्नी को दे दिए।
प्रेमचंद ने एग्जाम होने के बाद उसका रोल नंबर और आंसर सीट की कॉपी मांगी थी, जिस पर प्रेमचंद और उसकी पत्नी कविता को रोल नंबर और आंसर सीट की कॉपी दे दी गई थी। कुछ समय बात रिजल्ट आया लेकिन सुमित पेपर में पास नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने प्रेमचंद से पैसे मांगे तो प्रेमचंद कुछ समय के बाद पैसे देने की बात कहता रहा और अभी तक उनके पैसे नहीं दिए हैं। प्रेमचंद और कविता ने उनके साथ नौकरी लगवाने की एवज में धोखाधड़ी की है।