गोहाना :- राजकीय स्कूल गढ़ी उजाले खां में गुरूवार को नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 500 विद्यार्थियों ने आंखों की जांच करवाई। जांच के बाद 250 विद्यार्थियों को निशुल्क दवा उपलब्ध करवाई गई। प्राचार्य सुशील बंसल ने बताया कि शिविर में डॉ. भीम सिंह ने आंखों की जांच की। उन्होंने विद्यार्थियों को आंखों की देखभाल के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बरसात के सीजन में आंखों की देखभाल करना जरूरी है। सही देखभाल नहीं होने से आंखों से संबंधित बीमारी हो जाती है। बीमारी से बचने के लिए समय-समय पर आंखों को ठंडे पानी से साफ करें।



