AdministrationBreaking NewsPoliticsSonipatबीजेपीहरियाणा सरकार

समाज के वंचित और कमजोर वर्गों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए केन्द्र सरकार ने शुरू की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना – डीजीएम जोगिन्द्र सिंह

-केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक द्वारा गांव अटेरना में किया जागरूकता शिविर आयोजित

सोनीपत, 30 जुलाई। पंजाब नेशनल बैंक के लीड बैंक कार्यालय सोनीपत और पानीपत सर्कल कार्यालय द्वारा आरोह फाउंडेशन के सहयोग से राई ब्लॉक के गांव अटेरना में ग्रामीणों को बैंकों से संबंधित योजनाओं के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पद्मश्री कवल सिंह चौहान, एसएलबीसी हरियाणा के डीजीएम जोगिन्द्र सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना जैसी कई सामाजिक योजनाओं पर जानकारी दी गई।

एसएलबीसी हरियाणा के डीजीएम जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शुरू की थीं। तीनों योजनाओं की परिकल्पना सभी को, मुख्य रूप से समाज के वंचित और कमजोर वर्गों को किफायती वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए की गई थी। इन प्रमुख योजनाओं का उद्देश्य नागरिकों को जीवन की अनिश्चितताओं से बचाकर और दीर्घकालिक वित्तीय लचीलापन बढ़ाकर बीमा और पेंशन परिदृश्य को व्यापक बनाना है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का मुख्य फोकस नामांकन और दावों का डिजिटलीकरण और सरलीकरण करना रहा है। ऑनलाइन जन सुरक्षा पोर्टल के शुभारंभ ने नागरिकों के लिए बैंक शाखाओं या डाकघरों में जाए बिना सुविधाजनक तरीके से नामांकन करना संभव बना दिया है। दावों की प्रक्रिया को डिजिटल बनाने से तेजी से निपटान सुनिश्चित हुआ है, जिससे पीडि़त परिवारों को उस समय पर मदद मिल सकी, जब उन्हें इसकी सबसे अधिक जरूरत थी।

आरोह फाउंडेशन के राज्य प्रमुख प्रदीप ने बताया कि इन योजनाओं का उद्देश्य समाज के गरीब और वंचित वर्गों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है। इसका उद्देश्य देश के सबसे निचले तबके के गरीब और वंचित लोगों को समय पर सहायता प्रदान करना है। ये तीनों योजनाएं नागरिकों के कल्याण के लिए हैं, जो अप्रत्याशित घटनाओं और वित्तीय अनिश्चितताओं से मानव जीवन को सुरक्षित करने की आवश्यकता पर केंद्रित हैं।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 210 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान डिजिटल धोखाधड़ी से संबंधित 06 शिकायतों पर चर्चा की और इन्हें समाधान के लिए आरबीआई प्रकोष्ठï को भेजा गया। इसके अलावा 02 शिकायतों का मौके पर ही आरबीआई प्रतिनिधियों और सोनीपत स्थित लीड बैंक कार्यालय द्वारा समाधान किया गया। इस दौरान आरबीआई अधिकारी आकाश और राज सिंह ने भुगतान एवं निपटान प्रणाली विभाग ने लोगों को डिजिटल धोखाधड़ी से बचाने के लिए डिजिटल जागरूकता कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया।

इस मौके पर सर्कल प्रमुख पानीपत अभय सिंह, लीड बैंक प्रबंधक सोनीपत (एलडीएम) हरीश वर्मा, एलडीएम पानीपत राजकुमार, अटेरना गांव के सरपंच रविन्द्र, पंजाब नेशनल बैंक की शाखाओं के प्रमुख उपस्थित थे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button