गोहाना :- शहर में पुराना अड्डा स्थित छोटूराम चौक पर 28 जुलाई को आहुति संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में ब्लड बैंक दिल्ली की टीम रक्त संकलन करेगी। संस्था के अध्यक्ष बंटी हंस ने बताया कि शिविर में केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप चहल मुख्य अतिथि होंगे। संगठन के सदस्यों ने बुधवार को शहरवासियों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।



