जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार ने किया ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण

सोनीपत,19 जून। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार ने वीरवार को ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने ईवीएम- वीवीपैट की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्द की लॉग बुक, डयूटी रजिस्टर, अग्निश्मक यंत्रों, सीसीटीवी कैमरा, बिजली व सफाई व्यवस्था इत्यादि अन्य बिन्दुओं की सूक्ष्मता से जाँच की।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ईवीएम की सुरक्षा से संबंधित सभी प्रकार के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। ईवीएम- वीवीपैट वेयरहाउस में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रिकॉर्ड भी जरुर दर्ज किया जाए।
उन्होंने सुरक्षा में लगे अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि ईवीएम की सुरक्षा बहुत की संवेदनशील कार्य है, ऐसे में वेयर हाउस में सुरक्षा के दृष्टिगत नियमों की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे तथा वेयरहाउस में आने वाले अधिकारियों की रजिस्टर में हाजिरी बारे जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ड्यूटी में लापरवाही करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इस अवसर पर तहसीलदार ( चुनाव ) दिनेश शर्मा, जूनियर प्रोग्रामर संजय श्रीवास्तव, सहायक ( चुनाव ) वेदपाल, कांग्रेस पार्टी से मुकेश पन्नालाल, सीपीआई से श्रद्धानंद सोलंकी व अन्य पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।