सोनीपत में पुलिस आयुक्त ममता सिंह ने पुलिस और जिले के शराब विक्रेताओं की एक बैठक ली

सोनीपत, 16 जून : आज दिनांक 16 जून 2025 को पुलिस आयुक्त सोनीपत श्रीमती ममता सिंह IPS ADGP की अध्यक्षता मे पुलिस आयुक्तालय राई स्थित कार्यालय मे पुलिस और शराब विक्रेताओं के बीच एक सयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे जिले के शराब ठेकों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था और आपसी सहयोग बनाए रखने मे सहयोग करने जैसे कई मुद्दो पर चर्चा की गई।
गोष्टी के दौरान सर्वप्रथम सभी शराब व्यापारियों ने सोनीपत पुलिस द्वारा गत दिनों अपराध की रोकथाम व अपराध मामलों को सुलझाने के सराहनीय कार्य के लिए सोनीपत पुलिस का धन्यवाद किया सभी को जिला पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर भय मुक्त एवं सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाने बारे सुनिश्चित किया गया। शराब कारोबारीयों द्वारा ठेकों पर अपराधिक व्यक्तियों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने के प्रयास जैसी वारदातों पर चिंता व्यक्त की गई। जिस पर पुलिस आयुक्त सोनीपत ने बतलाया कि इस संबंध में सभी पुलिस उपायुक्त /सहायक पुलिस आयुक्त को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। सभी शराब कारोबारी को बतलाया गया कि किसी भी तरह की विषम परिस्थितियों में तुरंत 112 डायल करें अथवा अपने नजदीकी थाना को सूचना दे । डायल 112 टीम 5 मिनट के अंदर अंदर आपके पास पहुंच जाएगी। सभी शराब कारोबारी को निर्देशित किया गया की वह अपने शराब ठेके सरकार द्वारा तय समय सीमा के अंतर्गत ही खोलें व समय अनुसार उन्हें बंद करें। अपने ठेकों के आसपास आमजन को शराब न पीने दें । खुलेआम शराब पीना कानूनन जुर्म है। अपने शराब की दुकान पर तैनात करिंदों को भी समय-समय पर हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित निर्देश देते रहे ताकि वह भी समय अवधि के अनुसार ठेके को बंद व खोल सके। बगैर नंबर की गाड़ियां व बाइक संदेहजनक हो सकती है। शराब ठेकेदारों को सुरक्षा प्रदान करने और उनकी सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के लिए भी इस बैठक में चर्चा हुई। पुलिस आयुक्त ने आगे कहा कि शराब से संबंधित अपराधों, जैसे कि अवैध शराब की बिक्री, चोरी, और हिंसा को रोकने के लिए सोनीपत पुलिस आपराधिक तत्वों पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिए तत्पर है। इस प्रकार की गोष्ठी से सोनीपत पुलिस और शराब ठेकेदारों के बीच सहयोग और समन्वय बढ़ेगा। पुलिस और ठेकेदारों के बीच जानकारी का आदान-प्रदान होना चाहिए ताकि अवैध रूप से कारोबार करने वाले अपराधियों को काबू किया जा सके। इस प्रकार, पुलिस और शराब ठेकेदारों के बीच गोष्टी एक महत्वपूर्ण मंच है जहां पर सुरक्षा, अपराध, और शराब से संबंधित मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं और एक-दूसरे के साथ सहयोग कर सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि सभी शराब ठेकों पर अच्छी क्वालिटी का सायरन लगा होना चाहिये, जो आपातकालिन स्थिति मे सक्रिय हो सके एवं सुरक्षा गार्डो को अलर्ट किया जा सके। सभी शराब ठेकों पर कार्यरत कर्मचारियो को किसी भी संदेहजनक व्यक्ति या वाहन की गतिविधी अपने आस-पास महसूस होती है तो तुरन्त पुलिस कन्ट्रौल रूम सोनीपत/डायल-112/नजदीक पुलिस थाना एवं पुलिस चौकी को सूचित करे। सभी शराब ठेकों पर पुलिस कन्ट्रोल रूम/डालय-112/सम्बन्धित थाना/पुलिस चौकी/फायर बिग्रेड/एम्बुलैंस के सम्पर्क नम्बर बोर्डो पर लिखवाकर मुख्य स्थानो पर लगवाये। अंत में सभी से समन्वय वा सहयोग की अपेक्षा करते हुए शराब विक्रेताओं की तरफ से अपराध को कम करने के लिए सुझाए गए विशेष बिंदुओं पर अमल करने के बारे में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर सुश्री परबीना पी. भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन सोनीपत, श्रीमती भारती डबास पुलिस उपायुक्त गोहाना व जिले के शराब विक्रेता आदि मौजूद रहे।