गोहाना :- भागराम ट्रस्ट और आहुति द्वारा सोमवार को शहर के टी प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में तीन महिलाओं समेत 111 नागरिकों ने रक्तदान किया। रक्त के संकलन के लिए दिल्ली ब्लड बैंक की टीम पहुंची। रक्तदान शिविर के लिए सानिध्य 221 बार के रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास का रहा। संयुक्त अध्यक्षता भागराम ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा के साथ आहुति के अध्यक्ष हंस ने की। मुख्य अतिथि सोनीपत अधिवक्ता परिषद के जिला अध्यक्ष रजनीश मलिक और विशिष्ट अतिथि इसी परिषद के जिला उपाध्यक्ष रविंद्र शर्मा थे।
तीन महिला रक्तदाता- सोनिया, गोल्डी और बिको रहीं। सोनिया ने इसी शिविर से रक्तदान का खाता खोला।
पहली ही बार रक्तदान करने वाली गोल्डी के साथ उनके भाई साहिल ने भी पहली बार रक्तदान किया। इसी तरह से बिको और उनके भतीजे रोहतास में से प्रत्येक ने भी पहली बार रक्तदान किया। पंकज खुराना ने 23वीं बार रक्तदान किया।
फैमिली डोनर्स में कुलदीप ने छोटे भाई प्रदीप, सुरेंद्र ने छोटे भाई अंशु, देवेंद्र ने छोटे भाई रवींद्र के साथ रक्तदान किया।



