हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्या ने किया जिले मे पुलिस थाना व सीएचसी गन्नौर का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान उचित व्यवस्था न मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश



सोनीपत, 12 जून। हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग पंचकूला की सदस्या श्रीमती मीना कुमारी और सदस्य श्री मांगेराम द्वारा गुरूवर को जिला सोनीपत में विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण किये गए।
निरीक्षण के दौरान आयोग के द्वारा गन्नौर थाना का दौरा किया गया इस दौरान थाना प्रभारी श्री जसपाल सिंह को निर्देश दिए गए की एक सप्ताह के अंदर थाने में चाइल्ड फ्रेंडली कक्ष बनवाया जाए तथा बच्चों से संबंधित मामलों को जिला बाल संरक्षण कार्यालय व बाल कल्याण समिति को तुरंत रिपोर्ट किया जाए। इसके अतिरिक्त बाल विवाह से संबंधित केस को बाल विवाह निषेध अधिकारी को भेजना सुनिश्चित किया जाए। जिसके पश्चात थाना प्रभारी के द्वारा आश्वासन दिया गया कि वे एक सप्ताह के अंदर चाइल्ड फ्रेंडली कक्षा बनवाते हुए माननीय आयोग को रिपोर्ट भेजेंगे।
इसके बाद आयोग के द्वारा सीएचसी गन्नौर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अस्पताल के प्रसूति विभाग में लगा एसी खराब था तथा कूलर की भी व्यवस्था नहीं थी। जिस कारण प्रसूति विभाग में दाखिल महिलाएं परेशानी का सामना कर रही थी तथा नवजात शिशु के लिए भी वातानुकुलित माहौल नहीं था। अस्पताल के रिसैप्शन एरिया पर कर्मचारी उपस्थित नहीं था जिस स्थिति को देखते हुए माननीय आयोग ने एसएमओ को निर्देश दिए कि संबंधित कर्मचारियों का कारण बताओं नोटिस जारी किया जाए। वेटिंग एरिया को गर्मी से बचाव की जगह पर बनाया जाए।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता, के द्वारा बाल विवाह के संदर्भ में आयोग के समंक्ष अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। आयोग के द्वारा बाल विवाह निषेध अधिकारी को निर्देश दिए गए की बाल विवाह के दौरान रेस्क्यू किए गए बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष जल्दी से जल्दी प्रस्तुत करें।
निरीक्षण के दौरान बाल कल्याण समिति अध्यक्ष, श्रीमती अनीता शर्मा,, जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉ. रितु गिल, महिला थाना एसएचओ कविता, गन्नौर थाना प्रभारी जसपाल सिंह व अन्य मौजूद रहें।


