GohanaHealth

भागराम ट्रस्ट व आहुति संस्था का गोहाना के परशुराम चौक पर आज रक्तदान शिविर

गोहाना :- भागराम ट्रस्ट व आहुति संस्था द्वारा सोमवार को शहर में परशुराम चौक पर रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। शिविर की संयुक्त अध्यक्षता उषा गंगनेजा व बंटी हंस करेंगे, जबकि संयोजन स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास का रहेगा। सुरेंद्र विश्वास के अनुसार स्वस्थ युवक सुबह 9 से दोपहर दो बजे तक रक्तदान कर सकेंगे। शिविर का शुभारंभ आरएसएस के प्रकल्प-अधिवक्ता परिषद के जिलाध्यक्ष रजनीश मलिक बतौर मुख्य अतिथि करेंगे, जबकि रक्त संकलन के लिए दिल्ली ब्लड बैंक की टीम आएगी। उन्होंने युवाओं को शिविर में पहुंचकर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button