गोहाना :-लायंस क्लब गोहाना द्वारा रविवार को बरोदा रोड स्थित काठमंडी में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसके साथ ही निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ गोहाना हलके के विधायक जगबीर सिंह मलिक व नप चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। क्लब के अध्यक्ष संदीप कालड़ा के अनुसार शिविर में 81 लोगों ने रक्तदान किया। इस शिविर में राजकुमार बुद्धिराजा, संदीप कालड़ा, सतीश जांगड़ा, कृष्ण सोनी, अमित जैन, वीरेंद्र हुड्डा आदि ने रक्तदान किया। इस मौके पर दिनेश, राजपाल, सीएल कथूरिया, नरेंद्र मोंगिया, अमित जैन, राजकुमार हंस, संदीप मान, नीरज, सतीश जाले, राजेश भाटिया, गुलशन तनेजा, संदीप गोयल, हन्नी चिंदा, राजू वसूजा, गुरबक्श बजाज आदि मौजूद रहे।



