भाजपा ने गांव गंगेसर में राजमाता अहिल्या बाईं होलकर की जयंती पर की संगोष्ठी
अनिल जिंदल, गोहाना, 23 मई : शुक्रवार को भाजपा जिला गोहाना के कार्यकर्ताओं ने राजमाता अहिल्ला बाई होलकर का जन्म दिवस गोहाना हलके के गांव गंगेसर में बड़े धूम धाम से मनाया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि विधायक पवन खरखोदा, अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक, संयोजक महेंद्र चिड़ाना, सहयोजक रीना शर्मा एवं प्रदीप बड़वासनी रहे।
विधायक पवन खरखोदा ने राजमाता अहिल्या बाई के व्यक्तित्व और जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अहिल्या बाई ने विपरीत परस्थितियों में भी समाज सुधार और कल्याण के कार्य किए।
बिजेंद्र मलिक ने कहा कि भाजपा ने हमेशा ही महापुरुषों का सम्मान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन काल में देश के सभी महापुरुषों की जयंतियां धूम धाम से मनाई जा रही है। समारोह में आरके आई हॉस्पिटल की टीम ने मुफ्त आई कैंप लगाया।
इस मौके पर गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी, भूपेंद्र मुदगिल, चेयरमैन सुशीला शर्मा, राजेश भावड़, कैबिनेट मंत्री के निजी सचिव विपिन गोयल, जगबीर जैन, डॉ. राममेहर राठी, गंगेसर गांव की सरपंच सविता, शेर सिंह बेडवाल, विक्रम, आजाद जाग़सी, तन्नू, कोमल, रीना, मीतू सरपंच, नरेश कुमारी, कमलेश, प्रसन्नी, राजेश कुमारी, सत्यवती, सतीश उरलाना आदि उपस्थित रहे ।