
गोहाना :- रविवार को लायंस क्लब – गोहाना काठमंडी में रक्तदान शिविर लगाएगा। साथ में हेल्थ चेकअप कैंप भी आयोजित होगा। ये आयोजन काठमंडी में यूको बैंक के समीप होगा अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष संदीप कालड़ा करेंगे। संयोजन सचिव सतीश जांगड़ा और कोषाध्यक्ष सुरेश गिरधर का होगा। परियोजना निदेशक दिनेश राजपाल और सह निदेशक हनी चिंदा होंगे। हेल्थ चेकअप में डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की जांच होगी।



