Country

PM मोदी ने Dr. Ambedkar को दी श्रद्धांजलि, सामाजिक न्याय के संकल्प को आगे बढ़ाने की बात की

PM Narendra Modi ने सोमवार को बाबा साहेब Bhimrao Ambedkar की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अंबेडकर की प्रेरणा का ही परिणाम है कि आज देश समाजिक न्याय को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। PM Modi ने अपने X हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि देशवासियों की तरफ से Bharat Ratna पूज्य बाबा साहेब को उनकी जयंती पर करोड़ों प्रणाम।

PM Modi ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर की प्रेरणा से ही आज देश समाजिक न्याय को लागू करने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि अंबेडकर के सिद्धांत और आदर्श भारत को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने की दिशा में मजबूती और गति देंगे। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि अंबेडकर के योगदान ने देश को सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

PM Modi के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। खड़गे ने ट्वीट कर कहा कि बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर ने भारतीय संविधान को हमारे सामने रखा जो न्याय स्वतंत्रता समानता और भाईचारे के लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित है। यह संविधान समाजिक न्याय और समावेशी विकास का सबसे शक्तिशाली उपकरण है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का समावेशिता पर जोर हमेशा देश की प्रगति और एकता के लिए प्रेरणादायक रहेगा। उनकी 135वीं जयंती पर हम उनके समाजिक परिवर्तन और समाजिक न्याय के विचारों के प्रति अपनी अडिग प्रतिबद्धता दोहराते हैं।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बाबा साहेब डॉ. Bhimrao Ambedkar को श्रद्धांजलि अर्पित की। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि सामाजिक न्याय के शासन की स्थापना के लिए आत्मसम्मान और आत्मसम्मान की भावना को मजबूत करते हुए PDA के आंदोलन को एकजुट करें और बाबा साहेब का तोहफा और धरोहर संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए नए शक्ति का संचार करें। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक संविधान सुरक्षित रहेगा तब तक हमारे सम्मान इज्जत आत्मसम्मान और अधिकार सुरक्षित रहेंगे। PDA की एकता ही संविधान और आरक्षण को बचाएगी और हमारी सुनहरी भविष्य की दिशा तय करेगी।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button