Bengaluru: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर बड़ा सुरक्षा चूक, मिनीबस ने खड़े इंडिगो विमान को मारी टक्कर

Bengaluru: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक गंभीर सुरक्षा चूक सामने आई है। एयरपोर्ट पर खड़े इंडिगो एयरलाइंस के विमान से एक मिनीबस आकर टकरा गई। यह घटना शुक्रवार को हुई थी लेकिन अब इसका खुलासा हुआ है। इस टक्कर के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। हादसे के वक्त विमान खड़ा हुआ था और किसी तरह की उड़ान की तैयारी नहीं हो रही थी लेकिन सवाल ये है कि एक मिनीबस रनवे तक कैसे पहुंची और वो भी बिना रोके सीधे विमान से टकरा गई।
घटना में कोई घायल नहीं लेकिन मिनीबस का छत टूटा
एयरपोर्ट की ओर से जारी बयान में बताया गया कि हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई है। केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा कि यह मिनीबस इंडिगो विमान के ‘अंडरकैरेज’ यानी निचले ढांचे से टकराई थी। टक्कर इतनी तेज थी कि मिनीबस की छत को काफी नुकसान पहुंचा। यह घटना शुक्रवार को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर हुई जब एयरपोर्ट पर रोजाना की तरह मेंटेनेंस का काम चल रहा था। गनीमत रही कि इस दौरान विमान में कोई सवारी नहीं थी और चालक दल भी मौजूद नहीं था जिससे किसी बड़े हादसे से बचा जा सका।
मेंटेनेंस में लगी एजेंसी की थी मिनीबस
एयरपोर्ट प्रशासन ने जानकारी दी है कि यह मिनीबस किसी थर्ड पार्टी एजेंसी द्वारा चल रही थी जो रनवे पर मरम्मत या अन्य तकनीकी कामों में लगी हुई थी। घटना के तुरंत बाद सभी जरूरी प्रोटोकॉल्स को लागू कर दिया गया और संबंधित पक्षों के साथ समन्वय में कार्रवाई शुरू कर दी गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी ने कहा कि हमारे लिए यात्रियों और स्टाफ की सुरक्षा सबसे अहम है और किसी भी चूक को गंभीरता से लिया जा रहा है। फिलहाल हादसे की जांच चल रही है और दोषियों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इंडिगो एयरलाइंस ने दिया जवाब, कार्रवाई की बात कही
इंडिगो एयरलाइंस ने भी इस मामले पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि हमें जानकारी है कि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर खड़े एक इंडिगो विमान और थर्ड पार्टी वाहन के बीच एक घटना हुई है। एयरलाइंस ने आगे कहा कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है और आवश्यकता पड़ने पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी। यह स्पष्ट किया गया कि इस टक्कर का उड़ानों की आवाजाही पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और एयरपोर्ट संचालन सामान्य रूप से जारी है। हालांकि इस तरह की घटनाएं एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक चेतावनी जरूर हैं कि किसी भी तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है।