हरियाणा के हिसार के 12 क्वार्टर रोड़ क्षेत्र में एक 32 वर्षीय युवक का प्राइवेट पार्ट काटने का मामला सामने आया है। आरोप मंगलामुखियों (किन्नरो) पर लगा है। उसे पहले शराब पिलाई, फिर प्राइवेट पार्ट काटा और उसे 5 दिन तक बंधक बनाकर रखा। युवक उनके चंगुल से भाग कर घर पहुंचा।आजाद नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
थाना आजाद नगर मे दी शिकायत में युवक ने बताया कि वह शादी में बीन की धुन पर डांस कर आजीविका कमाता है। एक साल पहले राजगढ़ रोड पर एक मंगलमुखी से उसकी मुलाकात हुई। उसने कहा कि हमारे साथ बधाई लेने चला कर, हम तेरी रोजी-रोटी का ख्याल रखेंगे। इसके बाद वह उनके साथ बधाई लेने जाने लगा। कुछ समय पहले परिजनों ने ऐसा करने पर ऐतराज किया तो वह घर पर रहने लगा।
युवक ने बताया कि 14 जुलाई को मंगलामुखी और उसके दो साथी आए थे। वे उसे आजाद नगर एरिया में ले गए। आरोप है कि तीनों ने पहले उसे शराब पिलाई। फिर रात को मंगलामुखियों ने उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। उसे बंधक बना लिया। युवक की शिकायत पर पुलिस ने धारा बिल्ला उर्फ राजेन्द्र, समाईल उर्फ अजय, छमीया उर्फ अकरम के खिलाफ 328, 326, 307, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।