जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने हरियाणा सरकार द्वारा ग्रामीण जलापूर्ति ग्राम पंचायतों के आधीन करने पर विरोध करेगी
गोहाना,1 अप्रैल : 3 अप्रैल, को अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी परिमण्डल सोनीपत पहुंच कर मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सोनीपत के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। आल हरियाणा पीडब्ल्यूडी० मेकेनिकल कर्मचारी यूनियन रजिस्टर्ड नं 681 सम्बंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर सरकार को चैताने का काम करेगी । यह जानकारी संगठन के जिला महामंत्री सुभाष भट्टी ने दी। गोरतलब है कि सुभाष भट्टी प्रांतीय प्रैस सचिव भी हैं।जिला अध्यक्ष श्री रामलाल के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए जिला महामंत्री ने जानकारी देते हुए बताया की ग्रामीण जलापूर्ति सरकार ग्राम पंचायतों के आधीन करने जा रही है इस कारण कर्मचारी वर्ग में बहुत अधिक रोष व्याप्त है, कर्मचारी इसका घोर विरोध करते हैं। कोशल कर्मचारी के लिए बनाया गया सेवा , सुरक्षा अधिनियम अभी तक लागू नहीं किया गया इस कारण कच्चे कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। पुरानी पैंशन बहाली पर भी सरकार कोई विचार नहीं कर रही। एक्सग्रेसिया नीति को कर्मचारी की सेवा निवृति तक लागू नहीं कर रही। कैस- लैस कार्ड किसी भी कर्मचारी के लिए उपयोगी सिद्ध नहीं हो रहे। 2020-23 तक की अभी एलटीसी भी पूर्ण रूप से सभी कर्मचारियों को नहीं दी जा रही। पदोन्नति पर एक वेतन वृद्धि भी सरकार नहीं लागू कर रही जिस कारण कर्मचारी वर्ग पदोन्नति लेने से कतराने लगे हैं। पदोन्नति में फायदा होना चाहिए लेकिन उसके विपरित घाटा हो रहा है। पदोन्नति में सरकार द्वारा मानने के बाद भी पांच वर्ष के एक्सप्रीयंस की शर्त को नहीं हटाया जा रहा आदि मुख्य मांगें अभी तक लम्बित पड़ी है। इस ज्ञापन के कार्यक्रम में तीनों विभागों जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, बी एंड आर, सिंचाई शाखाओं के सैंकड़ों कर्मचारी भाग लेंगे तथा सरकार को चेताने का काम करेंगें।