Country

PM Modi का थाईलैंड और श्रीलंका दौरा: BIMSTEC शिखर सम्मेलन में लहराएंगे कूटनीतिक परचम!

भारत के PM Narendra Modi 3-6 अप्रैल 2025 के बीच थाईलैंड और श्रीलंका का दौरा करेंगे। विदेश मंत्रालय की जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी 3 और 4 अप्रैल को थाईलैंड के बैंकॉक में रहेंगे, जहां वे 4 अप्रैल को होने वाली छठी BIMSTEC देशों की बैठक में हिस्सा लेंगे। यह बैठक थाईलैंड द्वारा आयोजित की जा रही है, और इसमें थाईलैंड के प्रधानमंत्री पोएटॉन्गटार्न शिनावात्रा ने प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया है।

BIMSTEC बैठक का महत्व

BIMSTEC देशों की यह भौतिक बैठक 2018 में नेपाल के काठमांडू में हुए चौथे समिट के बाद पहली बार हो रही है। पिछले साल मार्च 2022 में कोलंबो, श्रीलंका में पांचवां BIMSTEC समिट वर्चुअली आयोजित हुआ था। छठे समिट में विभिन्न देशों के नेता क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। भारत, BIMSTEC के तहत सुरक्षा, व्यापार, निवेश, जलमार्ग, डिजिटल कनेक्टिविटी, खाद्य, ऊर्जा, जलवायु और मानव सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए कई पहल कर रहा है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

PM Modi का थाईलैंड और श्रीलंका दौरा: BIMSTEC शिखर सम्मेलन में लहराएंगे कूटनीतिक परचम!

PM Modi की थाईलैंड के प्रधानमंत्री से मुलाकात

PM Modi अपने थाईलैंड दौरे के दौरान 3 अप्रैल को थाईलैंड के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में दोनों देशों के नेता द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करेंगे और भविष्य के साझेदारी के रास्ते खोलने पर चर्चा करेंगे। भारत और थाईलैंड के बीच सांस्कृतिक, भाषाई और धार्मिक संबंध हैं और दोनों देशों की समुद्र के माध्यम से सीमा भी साझा है।

PM Modi का श्रीलंका दौरा

इसके बाद, PM Modi 4-6 अप्रैल 2025 के बीच श्रीलंका का राज्य दौरा करेंगे। श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुराध कुमार डिसनायका ने प्रधानमंत्री मोदी को इस यात्रा के लिए आमंत्रित किया है। इस दौरान पीएम मोदी राष्ट्रपति डिसनायका से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे और वे श्रीलंका के अनुराधापुर में भारतीय वित्तीय सहायता से लागू किए गए विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। गौरतलब है कि श्रीलंकाई राष्ट्रपति डिसनायका ने अपने पदभार संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के तौर पर भारत का दौरा किया था।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button