हरियाणा के जींद में ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामले सामने आया है। असम की युवती को जींद में काम दिलवाने का झांसा देकर यहां बुलाया गया और 25 हजार रुपए में उसे बेचते हुए किसी दूसरे के हवाले कर दिया। उसकी जबरदस्ती शादी करवा दी। शहर थाना पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मानव तस्करी, अपहरण समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
डिब्रूगढ़ से जींद लेकर आई महिला
मिली जानकारी के मुताबिक, असम के डिब्रूगढ में रहने वाली एक 22 साल की युवती ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि डिब्रूगढ़ की लक्ष्मी उसे काम दिलवाने की बात कहकर डिब्रूगढ़ से जींद ले आई। लक्ष्मी ने कई दिनों तक अपने पास ही रखा। इसके बाद उसे जींद की शिवपुरी कॉलोनी की कविता को बेच दिया और इसके बदले में उसने 25 हजार रुपए ले लिए।
किसी तरह चंगुल से छूटी युवती
3 जून को कविता ने उसकी संदीप उर्फ काला नामक व्यक्ति के साथ जबरदस्ती शादी करवा दी। बड़ी मुश्किल से वह अपने आप को उनके चंगुल से छुड़ाकर भाग आई और पुलिस को इसकी शिकायत दी। युवती की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने लक्ष्मी, कविता और संदीप के खिलाफ अपहरण, मानव तस्करी समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।