जींद जिले के जुलाना के कारोबारी से मांगे 50 लाख ; अंजाम भुगतने की धमकी, पैसे नहीं दिये तो छोडूंगा नहीं जान से हाथ धोना पड़ेगा
जुलाना में इस माह फिरौती मांगने की यह तीसरी वारदात ; पहले के 2 मामलों में एक झूठा निकला ; तीसरे पीड़ित की बाजार में जूतों की दुकान ; पहले दर्ज केस में 5 आरोपी गिरफ्तार हुए
हरियाणा के जींद जिले के जुलाना क्षेत्र में एक जूता कारोबारी से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस माह में फिरौती मांगने की यह तीसरी वारदात है। जुलाना थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पहले के 2 मामलों में एक झूठा निकला
वहीं पहले 2 फिरौती मांगने के मामले में एक मामला झूठा निकला। दूसरे मामले में मंगलवार को मुख्य सरगना को गिरफ्तार करके जुलाना पुलिस और DSP ने वाहवाही लूटी थी। दावा किया था कि जुलाना में अपराध पर लगाम लगेगी, लेकिन उसके कुछ ही घंटे बाद फिर से 50 लाख रुपए की फिरौती का एक और मामला आ गया।
तीसरे पीड़ित की बाजार में जूतों की दुकान
पुलिस को दी शिकायत में जुलाना पुराना थाना के पास रहने वाले दीपक ने बताया कि उसकी बाजार में जूते की दुकान है। 17 जुलाई की शाम को वह अपनी दुकान में बैठा हुआ था। इसी दौरान उसके फोन पर कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी और पैसे नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी।
पहले दर्ज केस में 5 आरोपी गिरफ्तार हुए
दीपक की शिकायत पर जुलाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। बता दें कि इससे पहले जुलाना में जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर स्थित दावत होटल संचालक बलजीत लाठर के होटल पर 8 जुलाई को फायरिंग करके धमकी भरा पत्र देकर 50 लाख रुपए मांगे गए थे। मुख्य आरोपी विकास उर्फ भोलू ढिगाना, प्रदीप निंदाना समेत 5 को पकड़ा है।
हिसार जेल में बंद कुलदीप लिजवाना के कहने पर इन लोगों ने फिरौती मांगी थी। मिष्ठान भंडार संचालक से भी फिरौती मांगी गई थी, लेकिन यह मामला झूठा निकला।