Breaking NewsEducationReligionSocialगुरुग्राम

“होली खेलत हैं नंद लाल,  धरती-अंबर हुए गुलाल”,एसजीटीयू में राधा-कृष्ण संग फूलों की होली, मानो बृज उतर आया परिसर में 

गुरुग्राम। होली पर जितने उल्लास, जोश, फागुन की मस्ती की कल्पना की जा सकती है, वह सब आज देश की प्रतिष्ठित एसजीटी यूनिवर्सिटी में

राधा-कृष्ण संग ‘फूलों की होली’ कार्यक्रम में साकार हो उठा। राधा व श्रीकृष्ण जब दीर्घा से पंडाल में धीमे-धीमे आगे बढ़े तो उपस्थित सभी लोग मानो सांस रोककर उनका स्टेज तक पहुंचने और जीभर कर दीदार करने को व्याकुल दिखे। राधा कृष्ण स्टेज तक पहुंचे तो फिर भावना, आस्था, उल्लास, रास का ऐसा दौर चला जो घंटों तक नहीं थमा। हर कोई राधा-कृष्ण के साथ फूलों की होली खेलना चाहता था।

सारा परिसर फूलों से सराबोर हो गया।

‘शिक्षित भारत-विकसित भारत एवं स्वस्थ भारत’ मिशन के साथ देश में अपनी खास पहचान बनाने वाली गुरुग्राम की एसजीटी यूनिवर्सिटी ने फिर साबित कर दिया कि सामाजिक-सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने में वह सबसे आगे है। राधा-कृष्ण संग ‘फूलों की होली’ के साथ संस्कृति, उल्लास, युवा तरंगों, फागुन की मस्ती का विराट धमाल मचा।

बृज की होली की साक्षात् झलक दिखाने के लिए विश्वविद्यालय के छात्रों ने कई दिनों तक घंटों अभ्यास किया था।

कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत सुबह 11 बजे हो गई थी । इसके बाद शाम तक उमंग, उल्लास का वो दौर चला जिसने सभी को अपने रंग में रंग लिया।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

मधुरम मूर्ति, गरज-गरज, होली बनारस की, वांगमागी पंचांग(मणिपुर), आरंभ है प्रचंड(महाराष्ट्र), तमांग सेलो-सनोमा सानो(नेपाल), दारा लो गेहे रे(छत्तीसगढ़), थिएटर, महारास, नई नवेली नारी(हरियाणवी), मोहे रंग दो लाल, होली के रंग मा (गुजरात), बलम पिचकारी, जारे हट नटखट, बृज की होली आदि कार्यक्रमों से पूरे विश्वविद्यालय परिसर ने मानो बृज का रूप ले लिया।

देश-विदेश की प्रतिष्ठित शख्सियतें इस आयोजन की साक्षी बनीं। ब्रिटेन की विश्वविख्यात केंट यूनिवर्सिटी से पांच सदस्यीय डेलीगेशन होली समारोह में भागीदार रहा।

इनमें डी डी रोचा,हन्ना मैक्नोर्टन, प्रोफेसर राबर्ट ग्रीन, लॉरा चार्लटन व डा. निखिल सेनगुप्ता शामिल रहे। इनके अलावा आस्ट्रेलिया के मैक्समे संस्थान से रेने (सीईओ) एवं प्रोफेसर मनोज कुमार (एमडी आईईडीयूआई)और टीसी ग्लोबल से मिसेज नताशा चौपड़ा विशिष्ट मेहमानों में शामिल रहे।

विशिष्ट विदेशी मेहमानों में यूनिवर्सिटी आफ साउथैंपटन से प्रोफेसर क्रिस्टोडुलाइड्स, रिसर्च साइंटिस्ट डा. रविकांत शर्मा तथा आईएच एफसी आईआईटी, दिल्ली के सेंट्रल हेड प्रभात रंजन प्रमुख रहे।

इनके अलावा कस्टम एक्साइज एंड सर्विस टैक्स की न्यायाधीश एवं सीईएसटीएटी की जुडिशियल मेंबर रचना गुप्ता भी प्रतिष्ठित अतिथि के रूप में शामिल हुईं।

आयोजन दशमेश एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट की चेयरपर्सन मधु प्रीत कौर चावला, ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी मनमोहन सिंह चावला, एसजीटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा.मदन मोहन चतुर्वेदी, प्रो वाइस चांसलर डा. अतुल कुमार नासा एवं डा. पूर्णिमा बलिया बंतवाल, रजिस्ट्रार डा.एम एजाज हुसैन की देखरेख एवं परिपक्व मार्ग निर्देशन में हुआ।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button