सोनीपत के गन्नौर में ICICI बैंक में आग लगने से हड़कंप मच गया ; आग से कंप्यूटर, प्रिंटर व अन्य सामान जला ; मौजूद कर्मियों और ग्राहकों को बाहर निकाला गया ; फायर ब्रिगेड ने किया कंट्रोल
हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर में ICICI बैंक में सोमवार को आग लगने से हड़कंप मच गया। आग से कंप्यूटर, प्रिंटर व अन्य सामान जल गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने का कारण बिजली के तारों में हुई शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
बताया गया है कि गन्नौर कस्बे में देवीलाल चौक पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में अचानक से आग लग गई। धुआं उठने लगा तो हड़कंप मचा गया। रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को बैंक खुला तो इसमें भीड़ भी ज्यादा थी। एकाएक आग की घटना से भगदड़ मच गई। आनन फानन में बैंक में मौजूद कर्मियों और ग्राहकों को बाहर निकाला गया। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर ज्यादा फैलने से पहले ही काबू पा लिया गया।
बैंक में आग लगने के बाद कुछ समय तक कामकाज प्रभावित रहा। बैंक कर्मियों ने बताया कि आग से कंप्यूटर, प्रिंटर, पासबुक और मेज जल गई। समय पर आग पर काबू पाने से ज्यादा नुकसान नहीं हो पाया। बैंक कर्मियों के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी।