पिस्तौल की नोक पर रूपये और मोबाईल फोन छिनने की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर लिये पुलिस रिमाण्ड पर

गोहाना :-14 फरवरी : थाना सदर गोहाना की पुलिस टीम ने पिस्तौल की नोकं पर रूपये और मोबाईल फोन छिनने की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी दीपांशु पुत्र जगमाल निवासी गंगेसर व कप्तान पुत्र रामभज निवासी बिचपङी जिला सोनीपत के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया की दिनांक 13 फरवरी को रामपाल पुत्र दलीप सिह गांव कुम्भा तहसील हांसी जिला हिसार नें थाना सदर गोहाना में शिकायत दी की मै दिनांक 12.2.2025 को अपनी गाङी आईसर में समालखा से परमिट की शराब देशी लेकर हिसार के लिए जा रहा था जब मै पानीपत रोङ से नया जीन्द रोङ गोहाना पर चला रहा था जब मै गंगेसर व बिचपङी के बीच में पहुंचा तो दो मोटरसाईकल अज्ञात व्यक्ति रोङ के बीच में अपनी मोटरसाईकल रोक कर मेरी गाङी को जबरदस्ती रूकवा लिया गाङी रूकते ही दोनों व्यक्ति दोनो साईड आए मेरी ड्राईवर साईड वाले व्यक्ति के हाथ में पिस्तोल देशी व दुसरी साईड वाले व्यक्ति के हाथ मे लकङी का बिंडा लिये हुए था जो मेरी साईड में व्यक्ति ने अपने हाथ मे लिये हुए देशी पिस्तोल मेरी छाती पर लगा दिया और मेरी जेब से बटुआ व मोबाईल फोन जबरदस्ती छीनकर भाग गये। जो मेरे बटुआ में करीब 4500 रूपये थे | इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
थाना सदर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त उप निरीक्षक राजपाल नें अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त दो आरोपियों दीपांशु पुत्र जगमाल निवासी गंगेसर व कप्तान पुत्र रामभज निवासी बिचपङी जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिये गये है।