CM द्वारा (डीसीआरयूएसटी) में 35 करोड़ से बने अटल अकादमी एवं आइडिया लैब का लोकार्पण
मुख्यमंत्री मे जिले के दो दिवसीय दौरे के दौरान रविवार को को दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल (डीसीआरयूएसटी) में 35 करोड़ से अटल अकादमी एवं आइडिया लैब को लोकार्पण किया। यूनिवर्सिटी में करीब 46 लाख रुपए से स्थापित 135 फीट ऊंचे तिरंगे का आरोहण किया। सोमवार को वह सोनीपत और गोहाना में कार्यकर्ताओं के आवास पर चाय कार्यक्रम के तहत राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे। पिछले दिनों राहुल के मदीना में किसानों के साथ धान लगाने पहुंचने के बाद अब सीएम का यह दौर सियासी तौर पर भी देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डीसीआरयूएसटी में ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित करना गौरवपूर्ण है। इसमें लगी विशेष लाइट से दिन रात चमकने वाला ध्वज हाइवे से राष्ट्रीयता के संदेश देता दिखाई देगा।
उन्होंने कहा कि विज्ञान एवं वास्तुकला को समर्पित अटल अकादमी एवं आइडिया लैब से शोध को बढ़ावा मिलेगा। + अटल अकादमी व आइडिया लैब के लिए सीएम की उपस्थिति में 18 जून 2021 को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से समझौता हुआ। इसके लिए 35 करोड़ से दो एकड़ भूमि पर चार हजार वर्ग मी में तीन मंजिला बिल्डिंग का निर्माम किया गया है। इसमें आइडिया + आइडिया लैब से नए-नए विचारों को विकसित करने और उपयोगी बनाने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि युग बदल रहा है। स्टार्टअप से युवा उद्यमिता की ओर अग्रसर हो रहे हैं। नई शिक्षा नीति में शिक्षा को रोजगारपरक व हुनर को विकसित करने पर ही जोर दिया गया है। अब पुरानी थ्री-आर (रीडिंग, राइटिंग, अर्थमैटिक्स) वाली शिक्षा में बदलाव की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शून्य से हजारों करोड़ रुपए के बिजनेस स्थापित हुए हैं। इस अवसर पर सांसद रमेश कौशिक, कुलपति