हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सोमवार के पूरे दिन की शुरुआत गांव खेवड़ा से हुई। सीएम खेवड़ा में पार्टी कार्यकर्ता के घर जलपान करने पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं से भी मिल रहे हैं। सीएम के आज तय 9 कार्यक्रमों में 7 कार्यकर्ताओं के घर जलपान के हैं। मुख्यमंत्री आज सोनीपत के 6 विधानसभा क्षेत्रों में से 5 हलके कवर करेंगे। खरखौदा हलके को वे रविवार को कवर कर चुके हैं। चुनावी मूढ़ में आए सीएम यहां जाटों को भी साधने में लगे हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल 17 जुलाई को सोनीपत में राई हलके के गांव खेवड़ा में कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मुरथल गांव पहुंचेंगे। वे यहां भी भाजपा कार्यकर्ताओं के आवास पर जलपान करेंगे। हालांकि राई क्षेत्र के कई गांव यमुना नदी में छोड़े गए पानी की मार झेल रहे हैं, फिलहाल इन गांवों के दौरे का सीएम का कोई तय कार्यक्रम नहीं है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला यहां बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर चुके हैं।
सीएम मनोहर लाल 11 बजे मुरथल यूनिवर्सिटी (DCRUST) में आयेंगे। यहां पर वे ड्रग ट्रैफिकिंग एंड नेशनल सिक्योरिटी विषय पर आयोजित सेमिनार में विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल होंगे। इस सेमिनार की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।
मुरथल यूनिवर्सिटी में सेमिनार के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल दोपहर 1:10 बजे सोनीपत के सेक्टर-15 में और इसके आधे घंटे बाद 1:40 बजे सोनीपत के सेक्टर-23 में पार्टी कार्यकर्ताओं के आवास पर जायेंगे। यहां पर वे पुराने वर्करों से मिलेंगे और जलपान करेंगें। यानी की 2 बजे तक सीएम दो विधानसभा क्षेत्रों को कवर कर लेंगे।
सोनीपत शहर के कार्यक्रमों से निपटने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल गोहाना पहुंचेगे यहां दोपहर 2:30 बजे गोहाना के सेक्टर-7 में जाट धर्मशाला की स्थापना के लिए आयोजित भूमि पूजन में कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के सीएम शाम को 4 बजे बरोदा मोर गांव में और 4:55 बजे खानपुर गांव में कार्यकर्ताओं से मिलने जाएंगे।
गोहाना व बरोदा हलके को कवर करने के बाद सीएम गन्नौर हलके का रुख करेंगे। वे शाम को 5:50 बजे गांव अगवानपुर में अपने कार्यकर्ताओं के आवास का दौरा कर उनके साथ जलपान करेंगे। सांसद रमेश कौशिक और कई अन्य नेता सीएम के साथ होंगे।