Breaking NewsPoliticsRohtakSocial

रोहतक के भाली गांव में 19 को होगा मेरा गांव ग्रामोत्सव का आयोजन, ग्रामोत्सव में शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा मुख्य अतिथि और प्रताप सिंह होंगे मुख्य वक्ता

सरकार की योजनाओं व प्राकृतिक खेती के बारे में दी जाएगी जानकारी, ग्रामोत्सव में गगन हरियाणवीं, बिंदर दनोदा, रामकेश जीवनपुरिया अपनी प्रस्तुति से लोगों का करेंगे मनोरंजन

 

रोहतक :- 11 जनवरी : रोहतक के गांव भाली आनंदपुर में नौवां ग्रामोत्सव का आयोजन 19 जनवरी को होगा। कुटिया ग्राउंड में आयोजित इस उत्सव में बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे। शहीद चंद्रशेखर आजाद सेवा समिति द्वारा आयोजित मेरा गांव ग्रामोत्सव में जटेला धाम तपोभूमि के महंत स्वामी राजेंद्र दास का सानिध्य मिलेगा तो वहीं उत्सव के मुख्य अतिथि हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा तथा मुख्य वक्त राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के हरियाणा प्रांत संघचालक प्रताप सिंह होंगे। गांव में स्वावलंबन, संस्कार और महिला उत्थान के अनेक प्रकल्प ग्रामोत्सव का मुख्य आकषर्ण के केंद्र होंगे।

शहीद चंद्रशेखर आजाद सेवा समिति के संयोजक सतपाल व कार्यक्रम के संयोजक प्रतीक ने बताया कि पिछले 8 वर्षों से मेरा गांव ग्रामोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 19 जनवरी को होने वाला ग्रामोत्सव कई मायने में भव्य होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को सुबह दस बजे उत्सव शुरू होगा जिसमें रागनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। गगन हरियाणवीं, बिंदर दनोदा, रामकेश जीवनपुरिया अपनी प्रस्तुति से लोगों का मनोरंजन करेंगे।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

सतपाल ने बताया कि ग्रामोत्सव के दौरान सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। आधार केंद्र पर आधार अपडेट से लेकर अनेक प्रकार की समस्याओं का निवारण किया जाएगा व साथ ही साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी जानकारी भी लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर के अलावा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग तथा रोजगार मेला का आयोजन होगा जिसमें युवा रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
समिति के आयोजक ने बताया कि ग्रामोत्सव में महिला श्रृंगार, खाद्य एवं पेय सामग्री, व कपड़ों के स्टाल भी लगेंगे। सबसे खास बात यह होगी कि लोगों को हस्तकला व लघु उद्योग द्वारा निर्मित मिट्टी के बर्तन, दामण, चुंदड़ी, कुर्ता पाजामा खादी कपड़ा, घर बने बिस्कुट खरीद सकेंगे। पंचगव्य आधारित उत्पादों के अलावा घी, दूध, पनीर, च्यवनप्राश, मुरब्बा, आचार के स्टॉल भी लगेंगे। बैट्री स्कूटी, ट्रैक्टर भी आकर्षण का केंद्र होंगे। गांवों से जुड़ी सांकृतिक कला के अलावा उत्सव में प्राकृतिक खेती के उत्पाद, गन्ना कुल्फी, गन्ना हर्बल चाय, गन्ना इमली चटनी, शहद, सब्जियां सरसों का तेल, दाल बाजरा, चावल भी उपलब्ध रहेंगे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button