AdministrationBreaking NewsNCRPoliticsSocial
गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर से रेलवे स्टेशन, सेक्टर-22 व साइबर सिटी के बीच होगा मेट्रो विस्तारीकरण
मेट्रो विस्तारीकरण की इस परियोजना पर कुल 5452.72 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
गुरुग्राम :-मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गुरुग्रामवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर से रेलवे स्टेशन, सेक्टर-22 व साइबर सिटी के बीच मेट्रो विस्तारीकरण किया जाएगा। इस परियोजना पर कुल 5452.72 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि गुरुग्राम में मेट्रो विस्तारीकरण का निर्माण कार्य आगामी 1 मई, 2025 से शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मेट्रो के कार्य को तेज गति से आगे बढ़ाया जाए।
इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को मेट्रो निर्माण के दौरान किसी प्रकार की असुविधा ना हो और यातायात सुचारू रूप से संचालित रहे, उस संबंध में भी बेहतरीन योजना बनाई जाए।